Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur Crime News/ Image Credit: IBC24
जबलपुर। Jabalpur Crime News: जबलपुर के कोतवाली इलाके की रहने वाली कविता गुप्ता की करीब 12 साल पहले शादी हुई। कविता अपने पति के साथ खुश थी, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान अपनी उम्र से 5 साल छोटे नमन विश्वकर्मा से हुई। सोशल मीडिया में बातचीत के बाद दोनों के बीच मुलाकात होने लगी जिससे एक अनचाहे प्यार ने जन्म ले लिया। प्यार बढ़ने पर कविता नमन से चोरी छिपे कई बार मिलती जुलती रही और इस दौरान पति को छोड़कर उसके साथ रहने की बात पर नमन और कविता का कई बार विवाद भी हुआ।
हाल ही में 25 मई को एक बार फिर कविता नमन के साथ अपनी तीन साल की बेटी को लेकर बरगी बांध घूमने पहुंची, जहां दोनों के बीच फिर से शादी करने की बात को लेकर विवाद हुआ और कविता ने नमन से शादी करने और दोबारा मिलने से इनकार कर दिया जिससे नाराज होकर नमन ने तीन साल की बेटी के सामने कविता पर चाकू से सात से आठ वार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बरगी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान कविता ने दम तोड़ दिया।
कविता की मौत के पहले लिए गए बयानों के आधार पर पुलिस को पूरी वारदात की वजह और पूरा मामला समझ में आ गया था और पुलिस आरोपी नमन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी। कविता ने मौत के पहले पुलिस को बताया था कि, उसका नमन विश्वकर्मा से कई सालों से अफेयर रहा, लेकिन अब वो इस रिश्ते से दूर जाना चाहती थी, लेकिन प्रेमी नमन विश्वकर्मा को दूर होने और शादी नहीं करने की बात पसंद नहीं आई और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। कविता को चाकू मारने के बाद आरोपी नमन विश्वकर्मा रमनपुर के जंगल में अपनी बाइक छोड़कर रायपुर भाग गया था, लेकिन पुलिस की टीम लगातार आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही थी और घटना के 6 दिन बाद जब नमन विश्वकर्मा अपनी बाइक लेने उसी जंगल में पहुंचा तो मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने नमन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
Jabalpur Crime News: आरोपी नमन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो नमन ने भी यही बात बताई कि, उसका कविता से लंबे समय से प्रेम प्रसंग था, लेकिन बेटी बड़ी होने के कारण अब कविता नमन से सारे संबंध खत्म करना चाहती थी और दोबारा मिलने से मना किया था। इसी बात की वजह से नमन ने कविता की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नमन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर इस मामले की गुत्थी सुलझा दी है, लेकिन जांच अधिकारी भी यह बात मानती है कि कहीं न कहीं कविता की एक गलती की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई।