Jabalpur News/ Image Source: IBC24
Jabalpur News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने ट्रक चालक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने ड्राइवर की हत्या करने वाले आरोपी क्लीनर हिम्मू पटेल को धर-दबोचा है। आरोपी को इटारसी स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। क्लीनर हिम्मू पटेल ने ट्रक चालक माधव रजक द्वारा 2600 रुपए नहीं देने की बात से नाराज होकर उनके सर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था।
Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का है। बीते शनिवार को एक ट्रक, नगर निगम के पाइप लेकर कोलकाता से जबलपुर पहुंचा था। ट्रक दमोह जिले का रहने वाला मालिक माधव रजक स्वयं चला रहे थे। माधव रजक के साथ पड़ोसी गांव का हिम्मू पटेल क्लीनर के रूप में काम करता था।
Jabalpur News शनिवार को जबलपुर पहुंचने के दौरान हिम्मू पटेल ने माधव रजक से 2600 रुपए मांगे। माधव रजक ने उसे घर पहुँचकर रुपए देने की बात कही और इसी बात से नाराज होकर हिम्मू पटेल ने माधव रजक के सोने के बाद ट्रक के केबिन में ही सिर पर पत्थर पटककर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
Jabalpur News मामले की जांच पुलिस लगातार कर रही थी और आरोपी की तलाश कर रही थी। इनपुट के आधार पर पुलिस को आरोपी के इटारसी स्टेशन पर होने की सूचना मिली और उसे इटारसी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।