Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur Couple Smuggler Caught / Image Source: IBC24
Jabalpur Couple Smuggler Caught: जबलपुर: जबलपुर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गोरखपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और लोगों को चौंका दिया है। एक प्रेमी जोड़े ने अपने रिश्ते का इस्तेमाल कर अवैध धंधे की दुनिया में कदम रखा और देर रात पुलिस की नज़र में आने तक जबलपुर में गांजा तस्करी करते रहे।
पुलिस के अनुसार, गोलू धूपिया जो कि जबलपुर का निवासी है और मानसी निषाद जो कटनी की रहने वाली हैं, दोनों के बीच प्रेम संबंध था। दोनों अपने निजी संबंधों के कारण ही एक-दूसरे के साथ इस अवैध धंधे में शामिल हुए थे।
Jabalpur Crime News: देर रात गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो ट्रॉली बैग में गांजा बरामद हुआ, जिसकी कुल मात्रा 7 किलो 450 ग्राम थी। पुलिस ने बताया कि ये मात्रा गांजा की तस्करी में एक बड़ी कड़ी मानी जाती है। इसके अलावा, इस मामले से जुड़े अन्य संभावित सप्लायर और खरीदार की पहचान के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए प्रेमी जोड़े से शुरुआती पूछताछ में ये पता चला कि दोनों नियमित रूप से रायपुर से गांजा लेकर जबलपुर में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों का मुख्य लक्ष्य तेजी से अधिक पैसा कमाना था। अधिकारियों के अनुसार, इस जोड़े ने अपने प्रेम संबंधों के कारण एक-दूसरे पर विश्वास किया और इस अवैध काम को अंजाम देते रहे।
पुलिस फिलहाल प्रेमी जोड़े से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।