Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena Viral Video | Image Source | IBC24
मुरैना: Morena Viral Video: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चार बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। चारों बदमाशों ने किसान की बेटी से पहले छेड़खानी की। जब किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो बदमाशों ने बेरियल चौराहे पर उसकी मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Read More : मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था अजनबी, बेटे ने देख लिया पूरा कांड, फिर जो हुआ जानकर कांप उठेगा रूह
Morena Viral Video: दोनों आरोपियों का पुलिस ने पुलिस अधीक्षक निवास से लेकर न्यायालय तक जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि बदमाश किसान की बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। जब उसने इसकी शिकायत की, तो बदमाशों ने घेराबंदी कर उसकी मारपीट कर दी। इस घटना के बाद कुशवाहा समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। जब समाज ने पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाया तो पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने किसान के साथ मारपीट की और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया।
Morena Viral Video: पुलिस और प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला और सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि इस घटना को लेकर कुश कल्याण बोर्ड के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र कुशवाहा पीड़ित किसान से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और पूछेंगे कि अधिकारी आम लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं कर पा रहे हैं। गुंडे-बदमाश लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं चाहे मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की बात हो या मुरैना जिले की।
Morena Viral Video: बेरियल चौराहे पर किसान के साथ की गई मारपीट की यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सीएसपी मुरैना ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा अन्य दो फरार बदमाशों की तलाश भी की जा रही है। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि दोनों फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन जिले में इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों के आगे पुलिस नतमस्तक होती जा रही है।