The miscreants opened fire at the person's house for taking the betting slip
मुरैना। जिले के कोतवाली थाना इलाके के इस्लामपुरा मुन्ना राठौर के मकान पर तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज ओं के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों ने पहले भी मुन्ना राठौर के घर में घुसकर मारपीट की और फायरिंग की थी उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन जैसे ही आरोपी जेल से छूट कर आए उन्होंने फिर मुन्ना राठौर के घर पर फायरिंग कर दी घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
अब कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। फरियादी का कहना है कि आरोपी पुराने हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं और वह लगातार इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मुरैना सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि आरोपियों और फरियादी से सट्टे की पर्ची लेने का विवाद काफी पुराना चला रहा है। बदमाशों ने पहले भी फरियादी के घर पर फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस ने गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई की थी।
बदमाशों को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जैसे ही घर वापस हुए हैं तो उन्होंने फरियादी के घर पर ताडब तोड़ गोलियां चला दी, अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन आरोपी घटना को अंजाम देकर परिवार सहित मौके से फरार हो गए। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट