Morena Theft News: चोरों ने ATM से उड़ाए 21 लाख रुपए से अधिक की रकम, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Morena Theft News: चोरों ने ATM से उड़ाए 21 लाख रुपए से अधिक की रकम, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Morena Theft News

मुरैन।Morena Theft News:  मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर चोरों ने 21 लाख से अधिक रुपए उड़ा दिए। घटना एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और घटना की सूचना मिलती ही पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार और साइबर द्वारा आरोपियों पता किया है कि बदमाश हरियाणा मेवात के रहने वाले हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। पुलिस की तीन टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे खास बात यह है कि सभी एटीएमों से बैंकों ने सिक्योरिटी गार्डों को हटा दिया था।

Read More: MLA Bhawna Bohra: जीत के बाद बतौर विधायिका भावना बोहरा ने ली अधिकारियों की क्लास, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर CMHO को लगाई फटकार

बता दें कि इस पूरी घटना को अंजाम दो नकाबपोश बदमाशों ने कटर मशीन से एसबीआई का एटीएम काटकर 21.46 लाख रुपए उड़ा लिए। सबलगढ़ कस्बे में आंबेडकर स्कूल के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम पर रात को हुई। बदमाशों ने एटीएम को कटर मशीन से काटकर तीन टुकड़े कर दिए।

Read More: Upcoming Kia Cars: नए साल में KIA करेगी बड़ा धमाका, Sonet Facelift के साथ ये इन दो दमदार कारों को भी कर सकती है लॉन्च 

Morena Theft News:  जब एटीएम की गाड़ी कैश डालने गई, तब वारदात का पता चला। जिसके बाद तत्काल 100 डायल को सूचना दी गई। पुलिस व साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें दो बदमाश मुंह बांधे दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस व साइबर की टीम मामले की जांच में जुट गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp