Bhind Crime News/Image Credit: IBC24
Bhind Crime News: भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक मां ने अपने 30 दिन के बेटे की हत्या कर दी। इस वारदात के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस वारदात की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Bhind Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात भिंड जिले के मालनपुर वार्ड क्रमांक 14 में 31 अक्टूबर को घटित हुई। महिला ने अपने 30 दिन के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। जब पति ने इस बात का विरोध किया था महिला ने उसके भी प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Bhind Crime News: वहीं पुलिस की टीम ने आज वारदात को अंजाम देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि, महिला और उसके पति के बीच बच्चे को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि, विवाद के चलते ही महिला ने इस हैरान करने वाली वारदात को अंजाम दिया है।