Reported By: Rakesh Rathore
,Madhya Pradesh News/Image Source: IBC24
Madhya Pradesh News: कल दीपावली की रात में जहां पूरा नीमच शहर रोशनी से जगमगा रहा था वहीं दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं ने खुशियों को मातम में बदल दिया। पिपली चौक के मोची मोहल्ला बाजार के एक सोफा कुशन मटेरियल के गोदाम और तिलक मार्ग स्थित आदिनाथ वस्त्रालय में आग लग गई। दोनों ही जगहों पर लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
पहली घटना पिपली चौक के मोची मोहल्ला बाजार में देर रात हुई। यहां एक सोफा कुशन मटेरियल के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। गोदाम में रखे फोम और बाकी के आसानी से जलने वाले सामान के कारण आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते पूरी जगह आग की लपटों से घिर गई। आसपास के लोगों ने जब धुआं और लपटें देखीं तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
Madhya Pradesh News: दूसरी घटना तिलक मार्ग के बारादरी के सामने बड़े बालाजी मंदिर के पास आदिनाथ वस्त्रालय की है। देर रात दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने सही समय पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा लिया और बड़ी दुर्घटना टल गई हालांकि इस घटना में दुकान के कुछ कपड़े जल गए लेकिनआग पे तुरंत काबू पाने से नुकसान बहुत कम हुआ।
नगर परिषद और पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती अनुमान के अनुसार दोनों घटनाओं में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।