Neemuch Stray Dogs News / Image Source IBC24
Neemuch Stray Dogs News नीमच: देश अलग-अलग राज्यों में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये आवारा कुत्ते हर दिन ये किसी न किसी पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। हमले का ताजा मामला मध्य प्रदेश के नीमच का है, जहां आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम को अपना शिकार बना डाला। कुत्तों के झुण्ड ने मासूम को बेरहमी से नोचकर ज़ख्मी कर दिया और उसकी दाहिनी आँख को बाहर निकाल डाला। परिजनों ने घायल मासूम को तत्काल अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल, उसका ICU में इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Neemuch Stray Dogs News जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र की शालीमार कॉलोनी का है। घर के बाहर 4 साल की मासूम खेल रही थी, तभी अचानक आवारा कुत्तों का झुंड वहाँ आ गया और बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने नोचते हुए बच्ची की दाहिनी आँख को बाहर निकाल दिया। बच्ची की रोने और चिल्लाने की आवाज़ सुनकर परिजन घर के बाहर निकले और कुत्तों के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया।
लहुलुहान बच्ची को परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसे ICU में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बच्ची को पूरे 10 टाँके लगाए गए हैं। फिलहाल, बच्ची की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है।
आवारा कुत्तों के झुंड ने 4 साल की बच्ची को नोंचा #MPNews | #MadhyaPradesh | @MPPoliceDeptt | @collectornemuch | #Neemuch https://t.co/ezysLiGcgP
— IBC24 News (@IBC24News) November 12, 2025