Gwalior News: विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन, 6 पिस्टल के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

Gwalior News: विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन, 6 पिस्टल के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 11:18 AM IST

महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:

Arms Smuggler Arrested: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी क्रम में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने पांच हथियार तस्करों को सिरोल पहाड़ी से गिरफ्तार किया है और इन सभी आरोपियों से एक दर्जन अवैध हथियारों की खेप बरामद की है।

Read More: Bhilai News: कॉपर चोरी करने वाले 10 चोर गिरफ्तार, कुल इतने लाख रुपए के कॉपर किए गए जब्त, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Arms Smuggler Arrested: पुलिस ने हथियार तस्करों से 06 पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस तथा 06 कट्टे 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि वह अवैध हथियार खरगोन से लाकर ग्वालियर क्षेत्र में बेचते है। एक पिस्टल 25 से 30 हजार रुपये में तथा एक कट्टा 8 से 10 हजार रुपये में ग्राहकों को बेचते हैं। पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और वह किन-किन लोगों को यह हथियार बेचते थे उन लोगों की पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp