जबलपुर : मजदूरों से भरी टैक्टर ट्रॉली पलटी, 20 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

जबलपुर । यहां सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। मजदूरों से भरी टैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस वजह से 20 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्रॉली के अंदर लगभग 35 मजदूर बैठे थे।

यह भी पढ़ें:  ऐसा है प्रदेश की शिक्षा का हाल! प्राइमरी-मिडिल स्कूलों के करीब 35 फीसदी बच्चे नहीं पढ़ पाते अपनी ही कक्षा की किताब

घटना कटंगी थाने क्षेत्र के जटासी हनुमान मंदिर के पास की है। सभी घायलों को इलाज के लिए कटंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है।