निजी डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों के लिए नियम तय, अब एक साल तक अनिवार्य रूप से देनी होगी सेवा

Rules for private dental college doctors : शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर निजी डेंटल कालेजों से BDS करने वाले डॉक्टर्स को अब

भोपाल : Rules for private dental college doctors : शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर निजी डेंटल कालेजों से BDS करने वाले डॉक्टर्स को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक साल की अनिवार्य सेवा देना होगी। स्वास्थ्य संचालनालय ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। इसके तहत 209 चिकित्सकों की पदस्थापना के लिए ऑनलाइन विकल्प मांगे गए थे। प्रदेश में दंत चिकित्सा अधिकारी के 561 में से 119 पद ही भरे हैं।

Read more : केंद्रीय मंत्री शाह ने कुपवाड़ा में मां शारदा देवी मंदिर का किया उद्घाटन, बोले – एक नए युग की शुरूआत… 

Rules for private dental college doctors : ऐसे में छोटे शहरों में मरीजों को दांतों से जुड़े छोटे-बड़े इलाज के लिए शहर या निजी दंत चिकित्सक के पास जाना पड़ता है। इस योजना के लागू होने का लाभ छोटे शहरों के लोगों को मिलेगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी उन्हें इलाज मिल सकेगा। इस वर्ष दो से तीन संस्थाओं ने प्रदेश में डेंटल कॉलेज खोलने के लिए आवेदन किया है। ऐसे में आने वाले समय में डॉक्टर्स की संख्या ओर बढ़ेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें