Reported By: Shashikant Sharma
,Sachin Tendulkar Maheshwar visit/Image Credit: IBC24
खरगोन: Sachin Tendulkar Maheshwar Visit: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर खरगोन जिले की ऐतिहासिक और पर्यटन नगरी महेश्वर पहुंचे। यहां सचिन तेंदुलकर ने दूसरे दिन सुबह किला परिसर स्थित रेवा सोसायटी पहुंच कर माहेश्वरी साड़ी को बनते देखा। इस दौरान सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली और बेटी सारा ने माहेश्वरी साड़ी बनाने वाले बुनकरों से चर्चा की।
Sachin Tendulkar Maheshwar Visit: बुनकरों द्वारा हाथ से बनाई जा रही साड़ी को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने माहेश्वरी साड़ी की जमकर तारीफ की। इस दौरान तेंदुलकर ने माहेश्वरी साड़ी की बारीकी से जानकारी ली। वहीं पद्मश्री जगदीश जोशीला ने भी साल ओढ़ाकर सचिन तेंदुलकर का सम्मान किया। सचिन तेंदुलकर ने स्कूली बच्चों और महिलाओं के साथ भी फोटो खिंचाए।