More than a dozen passengers were injured when the bus going from Tala to Rewa overturned
सतना। जिले में यात्रियों से भरी बस पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें रीवा संजय गांधी अस्पताल भेजा गया हैबस चालक समेत दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है। बता दें कि घटना ताला थाना क्षेत्र की है।
दुर्घटनाग्रस्त बस संजय ट्रेवल्स की बताई जा रही है, जोकि ताला से रीवा के लिए रोजाना चलती है। आज सुबह जैसे ही बस ताला गांव से 3 किलोमीटर आगे गई अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी,, बस में 2दर्जन के करीब यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घायलों को बस से निकाला गया, वहीं 10 लोगों को गंभीर चोटें आई है।
बता दे कि सभी घायलों को रीवा संजय गांधी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। बस चालक समेत एक अन्य यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है। अन्य यात्रियों को मामूली चोटे आई है। मिली जानकारी अनुसार, बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान उसने बस की स्टेरिंग पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें