Sheopur News/ Image Source: AI Generated
श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार दिन से लापता नगर पालिका कर्मचारी की लाश चंबल नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। Sheopur News
Sheopur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कोतवली थाना क्षेत्र का है। यहां नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारी पिछले 4 दिनों से गायब थे। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ने अपने परिवार से अधिकारियों द्वारा धमकाने का जिक्र किया था। अधिकारी अक्सर उसे ट्रांसफर की धमकी देते थे, इसलिए वह डिप्रेशन में रहते थे।
आज चंबल नहर में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव देखा तो शव की पहचान नगर पालिका के कर्मचारी के रूप में ही हुई, जो चार दिनों से गायब थे। पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आगे की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। Sheopur News