Shivpuri Food Poisoning: तेरहवीं का खाना खा के बीमार हुए 100 ग्रामीण, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, मचा हड़कंप

Shivpuri Food Poisoning: तेरहवीं का खाना खा के बीमार हुए 100 ग्रामीण, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 05:39 PM IST

Shivpuri Food Poisoning/ Image Credit: IBC2

HIGHLIGHTS
  • तेरहवीं का खाना खाने से 100 ग्रामीण बीमार।
  • उल्टी -दस्ती की शिकायत के बाद पहुंचे अस्पताल।
  • सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की गांव पहुंची।

शिवपुरी। Shivpuri Food Poisoning:  मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के छीरारी गांव में बुधवार को हुई एक तेरहवीं के कार्यक्रम में भोजन करने के बाद करीब 100 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सबका इलाज जारी है। वहीं घी में खराबी होने की आशंका जताई जा रही है।

Read More: Jabalpur News: एमपी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, चमत्कार के नाम पर महिला से जबरन धर्मांतरण की कोशिश

Shivpuri Food Poisoning: जानकारी के अनुसार, छीरारी गांव के रहने वाले कमल सिंह गुर्जर गांव के मंदिर में भगत थे और झाड़फूंक से लोगों की सहायता करते थे। हाल ही में उनका देहांत हो गया था। बुधवार को उनके पुत्र जसरथ गुर्जर ने तेरहवीं का आयोजन किया, जिसमें छीरारी और पास के सिद्धपुरा गांव के सैंकड़ों ग्रामीण शामिल हुए थे। जिसके बाद सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें गांव पहुंची। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सभी अस्पताल पहुंचे। वहीं बीमार होने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।