राखी बांधने को लेकर भाई का इंतजार करती रही बहन, घर पहुंचा भाई का शव

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

bike rider death : इंदौर- रक्षाबंधन के दिन एक परिवार में बहन अपने भाई का इंतजार करती रही लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था। इंदौर में गुरूवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक फ्रेबिक्रेशन का काम करता था और धार का रहने वाला था। वह ऑर्डर मिलने पर दूसरे शहरों में भी जाकर काम करता था। युवक का साथी घायल है। दोनों अरबिंदो अस्पताल से अपने परिचित को देखकर घर आ रहे थे। इस दौरान 7 बजे के लगभग हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाली गाड़ी जब्त की ली है। वहीं चालक की तलाश की जा रही है। युवक एक दिन पहले ही अपनी भांजी से राखी बंधवाने इंदौर आया था। मृतक भाई पिछले सात साल से अपनी बहन और भांजी दोनों से ही राखी बंधवाता था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : महाकाल मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं की दादागिरी! युवा मोर्चा और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प, तोड़े बैरिकेड्स 

bike rider death : मृतक के भाई ने बताया कि उनके पिता की सात साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। वह पांच भाई और एक बहन है। भांजी ज्योति नरगेर वीर सावरकर नगर में रहती है। बुधवार को मुकाम इंदौर आया था। वह शाम को अरबिंदो में परिचित को देखने का कहकर गया था। लेकिन रात में घर नहीं आया। सुबह सात बजे जब वह बाइक से निकला तो चौराहे के पास से तेज गति से आ रही कार ने चपेट में ले लिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें