खेती की लागत घटाने मुख्यमंत्री आज ले सकते हैं बड़ा फैसला, शिवराज कैबिनेट की बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Today meeting of Shivraj cabinet : किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जरिए बिना ब्याज के कम समय का कृषि ऋण उपलब्ध कराती है

  •  
  • Publish Date - May 4, 2022 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपाल। Shivraj cabinet Meeting Updates : शिवराज कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। जिसमें सहकारी संस्थाओं को खरीफ-रबी की फसलों के लिए ऋण चुकाने की आखिरी तारीख से ब्याज अनुदान की राशि के भुगतान के बीच का ब्याज देने के प्रस्ताव, कुसुम योजना के तीसरे चरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: दूसरी लड़की के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में था युवक, तभी पुलिस के साथ अचानक आ धमकी पत्नी

Today meeting of Shivraj cabinet : दरअसल खेती की लागत घटाने के लिए शिवराज सरकार किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जरिए बिना ब्याज के कम समय का कृषि ऋण उपलब्ध कराती है, इसमें लगने वाली लागत प्रतिपूर्ति के लिए समितियों को ब्याज अनुदान दिया जाता है लेकिन इसमें दो साल लग जाते हैं। इसका नुकसान यह होता है कि समितियों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को ब्याज देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: सीएम का एजेंडा सेट… बीजेपी अपसेट! क्या भाजपा के पास सरकार की इस मजबूत देसी सरकार वाली छवि का कोई विकल्प है?

Today meeting of Shivraj cabinet : इससे समितियों को बचाने के लिए सहकारिता विभाग ने प्रस्ताव दिया है कि खरीफ और रबी फसलों के लिए ऋण चुकाने की आखिरी तारीख से ब्याज अनुदान की राशि के भुगतान के बीच का ब्याज समितियों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला, सीबीआई ने आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ का किया निरीक्षण

इस प्रस्ताव को आज मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा आबकारी नीति 2022 में सरकार एक बार फिर संशोधन करने जा रही है, इसमें यह प्रावधान किया जा रहा है कि देशी औरविदेशी शराब के स्टाक को एक से दूसरी दुकान में जिले के अंदर ही स्थानांतरित किया जा सकता है, पर ठेकेदार उसी ब्रांड की शराब गोदाम से नहीं उठा सकेगा।

यह भी पढ़ें:  ‘जहां भी लाउडस्पीकर पर सुनाई दे अजान, तो वहां करें हनुमान चालीसा का पाठ’, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया ऐलान

Today meeting of Shivraj cabinet : इसके साथ मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिसिटी बिलों में राहत योजना-2022 का अनुमोदन, 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने की स्वीकृति, सागर जिले की सोनपुर मध्यम और सूरजपुरा मध्यम सिंचाई परियोजना, भाम (राजगढ़) मध्यम सिंचाई परियोजना को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी जा सकती है।