Ujjain Road Accident | Image Source | IBC24
उज्जैन: Ujjain Road Accident: जिले के कायथा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे किसान को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Ujjain Road Accident: घटना सुबह करीब 7:45 बजे की है। 48 वर्षीय किसान लोकेंद्र सिंह, पिता गोवर्धन सिंह, अपने रोज़मर्रा के कार्यों के लिए खेत की ओर जा रहे थे। तभी कटियार कोल्ड स्टोरेज के पास एक तेज रफ्तार किया सोनेट कार सड़क से नीचे उतरती है और पीछे से लोकेंद्र सिंह को जोरदार टक्कर मारती है। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि किसान कुछ ही सेकंड में जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Ujjain Road Accident: हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में साफ़ तौर पर रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कार ने नियंत्रण खोते हुए किसान को पीछे से टक्कर मारी और बिना रुके घटनास्थल से फरार हो गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल किसान को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Ujjain Road Accident: कायथा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाना और गैर-इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।