Ujjain Road Accident: उज्जैन में दिल दहला देने वाला हादसा! सड़क किनारे चल रहे किसान को रौंदती गई कार, CCTV में कैद वारदात

उज्जैन में दिल दहला देने वाला हादसा...Ujjain Road Accident: A heart-wrenching accident in Ujjain! A car ran over a farmer walking on

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 09:51 PM IST

Ujjain Road Accident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में भीषण सड़क हादसा,
  • तेज रफ्तार कार ने किसान को कुचला,
  • मौके पर ही मौत,सीसीटीवी में कैद हुई घटना,

उज्जैन: Ujjain Road Accident: जिले के कायथा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे किसान को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Read More : Jabalpur Love Affair: शादी से इनकार किया तो प्रेमी बना हैवान! 3 साल की बेटी के सामने महिला को दे दी दर्दनाक मौत

Ujjain Road Accident: घटना सुबह करीब 7:45 बजे की है। 48 वर्षीय किसान लोकेंद्र सिंह, पिता गोवर्धन सिंह, अपने रोज़मर्रा के कार्यों के लिए खेत की ओर जा रहे थे। तभी कटियार कोल्ड स्टोरेज के पास एक तेज रफ्तार किया सोनेट कार सड़क से नीचे उतरती है और पीछे से लोकेंद्र सिंह को जोरदार टक्कर मारती है। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि किसान कुछ ही सेकंड में जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : Balrampur Bank Scam: छत्तीसगढ़ में 23 करोड़ का बैंक घोटाला! फर्जी खाते खोलकर किया गबन, बैंक मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार

Ujjain Road Accident: हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में साफ़ तौर पर रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कार ने नियंत्रण खोते हुए किसान को पीछे से टक्कर मारी और बिना रुके घटनास्थल से फरार हो गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल किसान को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More : Raipur Crime News: राजधानी में हाई-टेक चोरी! रिलायंस डिजिटल से 17 iPhone और Apple Watch उड़ाए, CCTV में कैद हुई वारदात

Ujjain Road Accident: कायथा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाना और गैर-इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उज्जैन सड़क हादसे में "किस किसान" की मौत हुई है?

इस हादसे में 48 वर्षीय किसान लोकेंद्र सिंह, पिता गोवर्धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

"किस गाड़ी" से यह सड़क हादसा हुआ?

हादसा एक तेज़ रफ्तार किया सोनेट कार से हुआ जो सड़क से उतरकर किसान से टकरा गई।

क्या इस "हादसे का सीसीटीवी" फुटेज सामने आया है?

हाँ, पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है और फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या "कार चालक" की पहचान हुई है?

अभी तक चालक अज्ञात है, लेकिन सीसीटीवी और गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस उसकी पहचान कर रही है।

क्या इस "मामले में केस दर्ज" हो गया है?

हाँ, कायथा थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और गैर-इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया है।