Reported By: Jitendra singh chauhan
,Vidisha News/Image Source: IBC24
विदिशा: Vidisha News: जिले की नटेरन तहसील के ग्राम बांसखेड़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बदहाल सड़क और प्रशासन की लापरवाही के चलते एक गंभीर मरीज की जान पर बन आई।जानकारी के अनुसार बांसखेड़ी गांव में सोमवार को एक मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया।
Vidisha News: खराब सड़कों और कीचड़ से जूझती एंबुलेंस किसी तरह गांव तक तो पहुंच गई, लेकिन जब वह मरीज को लेकर वापस लौटने लगी तो गांव से बाहर निकलते ही कीचड़ में बुरी तरह फंस गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने एंबुलेंस को धक्का देकर निकालने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं निकली, तो मरीज को निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद मरीज को विदिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Vidisha News: यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले के कई ग्रामीण अंचलों में खराब सड़कों के कारण एंबुलेंस फंसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गांववासियों का कहना है कि करीब 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क की मरम्मत के लिए वे कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि जनपद सीईओ और एई को मौके पर भेजा गया है, और जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।