दीपिका पादुकोण के “भगवा बिकनी” पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी का जवाब, फिल्म पठान को लेकर कही ये बात ….

Actress Payal Rohatgi's reply on Deepika Padukone's "'saffron bikini'" : भगवा का रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है

  •  
  • Publish Date - December 14, 2022 / 08:51 PM IST,
    Updated On - December 14, 2022 / 08:51 PM IST

Actress Payal Rohatgi's reply on Deepika Padukone's "'saffron bikini'

Actress Payal Rohatgi came in support of Deepika: मुंबई : फिल्म पठान की रिलीज़ से पहले ही बढ़ी मुस्किले। सोशल मीडिया में हाल में रिलीज हुआ गाना ‘बेशर्म रंग’ जमकर वायरल हो रहा है। वही अब इस गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हाल ही में इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का मोनोकनी और बिकिनी में रिवीलिंग लुक कुछ लोगों को एक आंख नहीं भा रहा है। जिसको लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग कर रहे है। इसके साथ ही अब लोगों ने एक्ट्रेस के ” भगवा बिकनी ” को लेकर भी विवाद शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े :भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीसरे टी20 मैच का स्कोर

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने जताई आपत्ति

Actress Payal Rohatgi came in support of Deepika; पठान के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनी है. दीपिका के रिवीलिंग कपड़ों के साथ उनकी बिकिनी के केसरी रंग पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये भगवा का रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है. पठान में हुए भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा।

यह भी पढ़े ; नशे की हालत में कुत्ते के शरीर का ये अंग चबा गया शराबी, फिर जो हुआ…

कलर को टारगेट कर रहे हैं, वो सही नहीं है

Actress Payal Rohatgi came in support of Deepika; वही अब इस विवाद में दीपिका का साथ देने के लिए एक्ट्रेस पायल रोहतगी सामने आई। एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गई भगवा रंग की बिकनी पर उठ रही आपत्ति‍ पर रिएक्ट करते हुए पायल कहती हैं, मुझे लगता जिस तरह से ये ऑब्जेक्शन उठाया जा रहा है, वो बेबुनियाद है. आप कलर को टारगेट कर रहे हैं, वो सही नहीं है. अब ऐसा तो नहीं है कि दीपिका ने बिकनी में सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर रखी है, जिसका निरादर किया जा रहा हो. आप यहां रंग की वजह से किसी को कैसे टारगेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : टाटा स्टील पुरुष विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया का आधिकारिक साझेदार बना

पायल ने दीपिका के हित में कही ये बड़ी बात

Actress Payal Rohatgi came in support of Deepika: पायल आगे कहती हैं, मैं जिस रिएलिटी शो का हिस्सा रही थी, वहां तो हमारी यूनिफॉर्म भी उसी रंग में थी. वो यूनिफॉर्म हम पहनते थे, कभी उसे पैर से लात मारते थे, फाड़ते थे. तो हम भी गलत हो गए ? जो इस तरह की आपत्ती जाहिर करते हैं, वो मुझे बेवकूफ लगते हैं. उनके इस रवैये से ऐसा लगता है कि उनका यह एजेंडा केवल पब्लिसिटी के लिए है. इससे फिल्म को उल्टा और फायदा ही पहुंचता है. आप अगर बायकॉट ट्रेंड चलाएंगे तो फिल्म का हाइप बढ़ता है.

यह भी पढ़े : भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीसरे टी20 मैच का स्कोर

दीपिका आपको अश्लील लग रही है

Actress Payal Rohatgi came in support of Deepika; पब्लिसिटी कैसी भी हो, पॉजिटिव व निगेटिव, काम तो आती है. यह बहुत ही सेंसलेस पॉइंट है। मैंने सीएए के दौरान दीपिका के अगेंस्ट अपना स्टैंड लिया था लेकिन अभी मुझे वो गलत लग ही नहीं रही हैं. यहां पर लोग उन्हें बिना वजह टारगेट कर रहे हैं. अगर दीपिका आपको अश्लील लग रही है, तो आप देश में पोर्न को कैसे पनपने दे रहे हैं और यहां पोर्न एक्ट्रेस को सिर आंखों पर बिठा रखा है. ये सब डबल स्टैंडर्ड मत रखिए. प्लीज भगवा रंग को बीच में लाकर उसे बिना वजह तूल मत दीजिए.

यह भी पढ़े : Government Job: 4000 से अधिक पदों पर भर्ती, सहायक शिक्षक समेत इन पोस्ट के लिए आवेदन..जानें पूरी खबर

मुझे उनका स्टेटमेंट बहुत बेवकुफी है

Actress Payal Rohatgi came in support of Deepika; जिस मिनिस्टर ने आपत्ती जताई है, मुझे उनका स्टेटमेंट बहुत बेवकुफी भरा लग रहा है. यह डेमोक्रेटिक देश है और आर्टिस्ट्स को पूरी आजादी है. आप एक गाने में उसमें पहने गए ड्रेस के कलर को लेकर कमेंट करेंगे, तो आपको गंभीरता से कौन लेगा. इस देश में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिसपर फोकस किया जाना चाहिए. मध्यप्रदेश में और भी क्राइम हो रहे होंगे, जिस पर आपको कंट्रोल करना चाहिए.

यह भी पढ़े : एलिस पैरी का अर्धशतक, आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रन का लक्ष्य

फिल्म को फ्री पब्लिसिटी दे रहे हैं

Actress Payal Rohatgi came in support of Deepika; आप एक तरीके से फिल्म को फ्री पब्लिसिटी दे रहे हैं. मेकर्स भी इससे खुश हो जाएंगे क्योंकि आजकल सबको कंट्रोवर्सी ही अच्छी लगती है. अगर आप कह रहे हैं कि औरेंज कलर जो भी पहनेगा, उससे आपके धर्म को आपत्ती पहुंचेगी, यह स्टेटमेंट बहुत ही अजीब है. कलर को आप कैसे लोगों से पहनने से रोक सकते हैं. ऐसे में तो ग्रीन कलर भी एक कौम को रिप्रेजेंट करता है. तो लड़कियों को भी ग्रीन बिकनी पहनना छोड़ देना चाहिए।