मिस्त्री दुर्घटना जांच : मर्सिडीज कार के निरीक्षण के लिए विशेषज्ञों का दल हांगकांग से मुंबई पहुंचा

मिस्त्री दुर्घटना जांच : मर्सिडीज कार के निरीक्षण के लिए विशेषज्ञों का दल हांगकांग से मुंबई पहुंचा

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 10:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की दुर्घटना में मौत की जांच के मद्देनजर हांगकांग से मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों का एक दल सोमवार को मुंबई पहुंचा। यह दल उस मर्सिडीज कार का निरीक्षण करेगा, जो पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त की मौत हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘विशेषज्ञों का तीन सदस्यीय दल हांगकांग से मुंबई पहुंचा है। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दल मंगलवार को निरीक्षण कार्य करेगा।’’

उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को ठाणे में मर्सिडीज बेंज की इकाई में रखा गया है।

दल मर्सिडीज बेंज कंपनी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

चार सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर जिले में साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसमें कार की पिछली सीट पर बैठे मिस्त्री (54) और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी। प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले (60) उनके साथ आगे की सीट पर बैठे थे। हादसे में दंपति घायल हो गए थे।

भाषा शफीक माधव

माधव