मुंबई: बुजुर्ग व्यक्ति के अपहरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: बुजुर्ग व्यक्ति के अपहरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 09:36 AM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 09:36 AM IST

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) पुलिस ने गुजरात के 60 वर्षीय एक व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया और उसके अपहरण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वकोला पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि केशवजी भीमाभाई चौधरी का अपहरण उस समय किया गया जब वह सोमवार को भचाउ स्टेशन पर मुंबई जाने के लिए कच्छ एक्सप्रेस पकड़ने वाले थे।

अपहरणकर्ताओं ने उनके बेटे महेश कुमार से संपर्क कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी और ‘आंगडिया’ कुरियर के जरिए यह रकम भेजने को कहा।

अधिकारी ने बताया कि महेश कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गईं।

पुलिस ने बुधवार को कांदिवली इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस को राम मंदिर रेलवे स्टेशन के पास एक फ्लैट में दो अन्य अपहरणकर्ताओं के साथ पीड़ित व्यक्ति भी मिला।

आरोपियों की पहचान राधेश्याम सोनी (30), सतीश यादव (33) और धर्मेंद्र रविदास के रूप में हुई है। ये सभी मुंबई के पश्चिमी उपनगरों मलाड, कांदिवली और गोरेगांव के निवासी हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा राखी सिम्मी

सिम्मी