Train Cancelled Today News: 22 दिनों तक रद्द रहेगी नागपुर से गुजरने वाली ये सभी ट्रेनें.. नहीं जारी की गई कोई सूचना, यात्रियों में भारी नाराजगी

Train Cancelled Today News: रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन रद्द होने की सबसे बड़ी वजह ट्रैक डबलिंग और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम है। 25 जनवरी तक जारी रहेगा। फिलहाल यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के सुझाव दिए गये है।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 01:21 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 01:21 PM IST

Train Cancelled Today News || Image- SECR File

HIGHLIGHTS
  • नागपुर मंडल की 6 ट्रेनें रद्द
  • 22 दिनों तक बाधित रहेगी सेवा
  • बिना सूचना यात्रियों में नाराजगी

नागपुर: महाराष्ट्र के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में शामिल पुणे-नागपुर कॉरिडोर पर यात्रियों को आने वाले दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्य रेलवे के पुणे डिवीजन के अंतर्गत दौंड-मनमाड खंड में चल रहे ट्रैक डबलिंग कार्य की वजह से इस मार्ग पर कई प्रमुख ट्रेनों को 22 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। (Train Cancelled Today News) रेलवे के इस फैसले से विदर्भ, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

यात्रियों में भारी नाराजगी

हालांकि रेलवे से जुड़े इस काम से सिर्फ पुणे-नागपुर रेल सेवा ही नहीं बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कई रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। यात्री इस बात को लेकर खासे नाराज है कि, रेलवे की तरफ से इस बदलाव को लेकर कोई प्रेस विज्ञप्ति या सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की गई है।

ये ट्रेने रहेंगी रद्द

इस अवधि में जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें पुणे-अमरावती एक्सप्रेस, अमरावती-पुणे एक्सप्रेस, अजनी-पुणे एक्सप्रेस, (Train Cancelled Today News) पुणे-अजनी हमसफर, अजनी-पुणे हमसफर और नागपुर-पुणे एक्सप्रेस शामिल हैं।

25 जनवरी तक थमे रहेंगे ट्रेनों के पहिये

रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन रद्द होने की सबसे बड़ी वजह ट्रैक डबलिंग और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम है। 25 जनवरी तक जारी रहेगा। फिलहाल यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के सुझाव दिए गये है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. नागपुर मंडल की ट्रेनें कितने दिनों के लिए रद्द की गई हैं?

Ans: नागपुर मंडल की कई ट्रेनें 22 दिनों के लिए रद्द की गई हैं।

Q2. ट्रेनें रद्द होने की मुख्य वजह क्या है?

Ans: दौंड-मनमाड खंड में ट्रैक डबलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य कारण है।

Q3. रद्द ट्रेनों में कौन-कौन सी ट्रेनें शामिल हैं?

Ans: पुणे-अमरावती, अमरावती-पुणे, अजनी-पुणे और हमसफर ट्रेनें शामिल हैं।