नवी मुंबई के व्यापारी से 2.75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

नवी मुंबई के व्यापारी से 2.75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 03:50 PM IST

ठाणे, 13 नवंबर (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने मोबाइल फोन निर्यात करने के नाम पर एक व्यापारी से 2.75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पनवेल टाउन पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में 49 वर्षीय व्यापारी ने कहा है कि पिछले वर्ष अगस्त से लेकर हाल के दिनों के बीच यह रकम गंवाई।

प्राथमिकी के हवाले से पुलिस ने कहा कि व्यापारी ने आरोपियों को 2.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, ताकि उसकी ओर से उनकी कंपनी के माध्यम से 600 आईफोन निर्यात किए जा सकें। आरोपियों में शामिल तीन व्यक्ति राजस्थान के हैं।

व्यापारी का आरोप है कि आरोपियों ने न तो फोन निर्यात किए और न ही उसकी रकम लौटाई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा तान्या संतोष

संतोष