पुणे, छह अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता रोहिणी खडसे के बयान सोमवार को दर्ज किये। इस मामले में उनके पति प्रांजल खेवलकर आरोपी हैं।
एनसीपी (एसपी) नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे उन्हें जारी नोटिस के बाद दिन में पुणे पुलिस आयुक्तालय पहुंची।
खेवलकर और छह अन्य को पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने 27 जुलाई की तड़के खराडी इलाके में एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया कि मौके से कोकीन, मारिजुआना, हुक्का और शराब की बोतलें जब्त की गईं।
रोहिणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पुणे पुलिस से एक नोटिस मिला था और आज मैंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकती।’
खेवलकर को 25 सितंबर को जमानत दे दी गई। अदालत में पेश आरोपपत्र में एफएसएल रिपोर्ट भी शामिल थी।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “रोहिणी खडसे नोटिस के जवाब में आज अपराध शाखा के समक्ष पेश हुईं। उन्होंने खेवलकर की गिरफ्तारी के बाद उनके मोबाइल फोन से कथित तौर पर संदेश डिलीट किए जाने के संबंध में जांच अधिकारी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।”
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत