Pune Road Accident News: दूध टैंकर और ट्रक के बीच हुई टक्कर, पत्नी-पत्नी और बच्चे की हुई मौत

Pune Road Accident News: पुणे जिले के शिरुर तालुका में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 11:18 AM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 11:18 AM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • पुणे जिले के शिरुर तालुका में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
  • तीनों मृतक पुणे के वडनेर के रहने वाले थे।

पुणे: Pune Road Accident News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरुर तालुक़े के कवठे येमाई ममहामार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय ज्ञानेश्वर मकाजी वाजे, उनकी 68 वर्षीय शांताबाई मकाजी वाजे और उनके 5 वर्षीय बेटे युवांश वाजे के रूप में हुई है। तीनों मृतक पुणे के वडनेर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: Auto Stocks: GST कटौती की खबर ने ऑटो सेक्टर में भरा दम, शेयरों में 8% तक की धमाकेदार तेजी 

कैसे हुआ हादसा?

Pune Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानेश्वर वाजे अपने माता और छोटे बेटे के साथ मुंबई से दूध लेकर अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान कौलूबाई नगर के पास बंटी ढाबे के पास उनका दूध टैंकर एक मालवाहू ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में दूध टैंकर पूरी तरह से ट्रक में घुस गया। हादसे में ज्ञानेश्वर और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें.. 7वें वेतनमान के आखिरी DA का ऐलान एक-दो दिनों के भीतर!.. जानें कितने फ़ीसदी होगी बढ़ोतरी..

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए शव

Pune Road Accident News: हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। गंभीर रूप से घायल शांताबाई और ज्ञानेश्वर ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में टैंकर चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है. जैसे ही यह खबर वडनेर गांव के लोगों तक पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।