UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
पुणे: Pune Road Accident News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरुर तालुक़े के कवठे येमाई ममहामार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय ज्ञानेश्वर मकाजी वाजे, उनकी 68 वर्षीय शांताबाई मकाजी वाजे और उनके 5 वर्षीय बेटे युवांश वाजे के रूप में हुई है। तीनों मृतक पुणे के वडनेर के रहने वाले थे।
Pune Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानेश्वर वाजे अपने माता और छोटे बेटे के साथ मुंबई से दूध लेकर अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान कौलूबाई नगर के पास बंटी ढाबे के पास उनका दूध टैंकर एक मालवाहू ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में दूध टैंकर पूरी तरह से ट्रक में घुस गया। हादसे में ज्ञानेश्वर और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
Pune Road Accident News: हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। गंभीर रूप से घायल शांताबाई और ज्ञानेश्वर ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में टैंकर चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है. जैसे ही यह खबर वडनेर गांव के लोगों तक पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।