भगवान गणेश को अर्पित करें ये चीजें, मिलता है बंपर धन, बन जाते है सारे बिगड़े काम…

भगवान गणेश को अर्पित करें ये चीजें, मिलता है बंपर धन, बन जाते है सारे बिगड़े काम : bhagwan ganesh ko khush karne ke upay......

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 11:01 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 11:13 PM IST

नई दिल्ली । कल बुधवार का दिन है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। अगर कोई श्रद्धालु सच्चे हृदय से भगवान गणेश की उपासना करे। तो उसकी मनोकामना जरुर पूरी होती है। रिद्धि-सिद्धि के दाता कहे जाने वाले भगवान गणेश की पूजा के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ, व्रत और मंत्रों के जाप से श्रीगणेश शीघ्र ही प्रसन्न होते और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। भगवान गणेश की पूजा करने से सारे बिगड़े कार्य बनने लगते हैं।

यह भी पढ़े  : अरे गजब यार.. इन 5 राशि वालों को मिलने वाला है तगड़ा लाभ, धन में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, मिलेंगे तरक्की के नए अवसर 

गणेश जी को प्रसन्न करने के उपाय

सिंदूर : श्री गणेश को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। गुरुवार के दिन हल्दी मिश्रित सिंदूर उनके चरणों में रखने से मनोवांछित फल शीघ्र ही मिलता है।

दूर्वा : गुरुवार के दिन 11 दूर्वा पत्तियां श्री गणेश के पेट पर चिपकाएं। धन संबंधी सारे मामले सुलझ जाएंगे और अथाह दौलत आने के रास्ते खुल जाएंगे।

मोदक : श्री गणेश को गुरुवार के दिन 4 मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। एक मोदक उनके पास रखा रहने दें। दूसरा किसी गणेश मंदिर में चढ़ा दें। तीसरा किसी 4 साल के बच्चे को दें और चौथा स्वयं खा लें। यह धन प्राप्ति का अचूक गणेश उपाय है।

यह भी पढ़े  :  गलत प्‍लास्‍टर चढ़ाने के कारण काटना पड़ा बच्‍ची का पैर,उपमुख्‍यमंत्री के आदेश पर मुकदमा दर्ज…