सोते हुए दोस्त को जगाकर लड़के ने दिखाई ऐसी चीज, फटी रह गई दोस्त की आंखे….देखें वीडियो 

सोशल मीडिया में बीती तीन चार सालों से प्रैंक का क्रेज छाया हुआ हैं, कोई क्यूट गर्ल प्रैंक करता है तो तोई डराने वाला प्रैंक तो महंगा भयंकर प्रैंक कर डालते है। इन्ही की लिस्ट में एक वीडियो का नाम जुड़ गया है जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे वाह भाई वाह

  •  
  • Publish Date - December 8, 2022 / 07:04 PM IST,
    Updated On - December 8, 2022 / 07:04 PM IST

Prank Viral Video Today

Prank Viral Video: सोशल मीडिया में बीती तीन चार सालों से प्रैंक का क्रेज छाया हुआ हैं, कोई क्यूट गर्ल प्रैंक करता है तो तोई डराने वाला प्रैंक तो महंगा भयंकर प्रैंक कर डालते है। इन्ही की लिस्ट में एक वीडियो का नाम जुड़ गया है जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे वाह भाई वाह

आपने कभी ना कभी अपने दोस्तो के साथ रुला देने वाले प्रैंक किए होंगे, कभी वो प्रैंक जिनसे वे डर जाएं, ठीक इसी तरह इस वीडियो में एक लड़का अपने दोस्त के साथ कार में कहीं जा रहा होता है, दोस्त सो रहा थी तभी ड्राइविंग सीट पर बैठे लड़के ने देखा कि एक हांथी को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा हैं। वह देखते ही अपने दोस्त के साथ मजाक करने की सोचता हैं।

Read More: गुजरात में बंपर भाजपा को प्रचंड बहुमत, बीजेपी कार्यालय में जश्न, पीएम मोदी, जेपी नड्डा सहित कई नेता पहुंचे मुख्यालय, यहां देखें लाइव 

वायरल हो रही वीडियो को इंस्टाग्राम पर अरुण प्रदीप नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। लड़का अपने दोस्त को जगाता है,  जो जागते ही अपनी आंखों को मलता है और जैसे ही अपनी आंखों को खोलता है, उसे एक जोरदार झटका लग जाता है।

Prank Viral Video ऐसा इसलिए होता है क्योंकी कार के सामने जा रहे एक वाहन पर विशालकाय हाथी नजर आ रहा है। जिसे वाहन चालक अपने साथ लिए जा रहा है। दरअसल हाथी का मुंह पीछे की ओर होने के कारण सो रहा शख्स जागते ही उसे अचानक देख डर जाता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज और एक लाख 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं।

Read More: फेल हुआ केजरीवाल का दावा, मीडिया के सामने लिखकर दी थी इन नेताओं की जीत की गांरटी, यहां जानें उनका हाल