blue tick in Twitter
नई दिल्ली। Upload longer videos in Twitter : अगर आप भी ट्विटर पर लंबें वीडियो अपलोड नहीं कर पाने से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। ट्विटर ब्लू ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सुविधाकों में सुधार किया है, जिसमें अब longer video upload भी शामिल हो गया है।
EPFO : नौकरी बदलने के बाद खाताधारक फटाफट कर लें ये काम, मिलेंगे कई फायदे
दरअसल, अब ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यह फीचर वीडियो क्रिएटर्स के लिए होगा। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट लंबी ड्यूरेशन वाला वीडियो अपलोड कर सकेंगे। ट्विटर ब्लू युजर्स 1080 पिक्सरल रिजॉल्यूफशन और 2GB साइज की फाइल केवल वेब से 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। नए अपडेट से पहले ट्विटर यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर केवल 512 एमबी साइज, 10 मिनट की लंबाई और 1080p रिजोलूशन तक के वीडियो ही अपलोड कर सकते थे।
Thermal Scanner : कोरोना वायरस की सटीक पहचान करता है थर्मल स्कैनर, जानें कैसे होगा इसका उपयोग
इससे पहले ट्विटर ने व्यू काउंट फीचर पेश किया था, जो यह दिखाता है और कितने लोगों ने किसी स्पेसिफिक ट्वीट को देखा है। हालांकि, यह सुविधा सभी वीडियो ट्वीट के लिए नहीं होगी। यह सुविधा कम्युनिटी ट्वीट्स, ट्विटर सर्किल ट्वीट्स और पुराने ट्वीट्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी क्योंकि वीडियो में आपत्तिजनक कंटेंट होता है।