पंजाब का विजयी आगाज, कोलकाता को 7 रनों से दी शिकस्त, डकवर्थ लुईस से हुआ फैसला

पंजाब का विजयी आगाज, कोलकाता को 7 रनों से दी शिकस्त, Punjab's winning start, Kolkata defeated by 7 runs

  •  
  • Publish Date - April 1, 2023 / 07:52 PM IST,
    Updated On - April 1, 2023 / 08:24 PM IST

Punjab's winning start

मोहाली : Punjab’s winning start पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को डकवर्थ लुईस पद्धति से सात रन से हराया।

Read More : दूल्हे को देखते ही अनकंट्रोल हुई दुल्हन, खुलेआम देने लगी किस, मेहमान भी हो गए शर्मिंदा! 

Punjab’s winning start पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया। केकेआर ने इसके जवाब में 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई जिसके कारण आगे खेल नहीं हो पाया।

Read More : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर फिर सबसे कम, CMIE ने जारी किया आंकड़ा, सीएम ने ट्वीट कर जताई खुशी