Smriti Mandhana Wedding Video: स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, जेमिमा रोड्रिग्स ने हल्दी सेरेमनी में किया धमाकेदार डांस / Image: Viral Video
मुंबई: Smriti Mandhana Wedding Video टीम इंडिया की विश्वविजेता स्मृति मंधाना और बॉलीवुड संगीतकार-फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल की शादी की रस्में शुरू हो गई है। सबसे हल्दी की रस्म अदा की गई है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ ही परिवार और महिला भारतीय टीम के सदस्य शामिल हुए। हल्दी के दौरान दोनों परिवार के लोगों ने जमकर मस्ती की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को सात फेरे लेंगे।
Smriti Mandhana Wedding Video हल्दी के दौरान मंधाना के मंगतेर भी चटख पीले रंग के कपड़ों में नजर। उनका साथ ढोल नगाड़े के साथ किया गया। हल्दी रस्म से पहले पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह डीवाई पाटिल में मंधाना को प्रपोज करते हुए दिए दिखाई दिए थे। हल्दी सेरेमनी के लिए स्मृति ने बॉर्डर वाला पीला कुर्ता पहना। ये एक शरारा सूट जैसा था, जिसके प्लाजो में गोल्डन बूटियों की जड़ाई हुई थी।
Palash Muchhal 💑 Smriti Mandhanapic.twitter.com/xmIAsthWiA
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 21, 2025
वहीं, हल्दी समारोह की फोटो वायरल होती फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस समारोह में भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी शामिल हुई। कई साथी खिलाड़ी मंधाना के साथ डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया। इस दौरान पलाश भी उनके साथ थिरकते हुए दिखाई दिए। शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव और ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ‘टीम दुल्हन’ के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं। सभी की उपस्थिति ने समारोह को और आकर्षक बना दिया। महिला खिलाड़ियों ने हल्दी सेरेमनी में जमकर मस्ती की।
Jemi going crazy as expected😭💛 pic.twitter.com/kHjoTMHMH0
— ananya (JEMIMAH’S WORLD CHAMPION version) (@notjemi05) November 21, 2025
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच दोनों की एक नई वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है। इस वीडियो में दूल्हेवाले और दुल्हन की साइड के बीच क्रिकेट का मुकाबला होता देखा जा सकता है। दोनों के बीच टॉस हो रहा है, जिसमें पलाश की टीम जीत जाती है। एक और वीडियो में क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों को हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।