इंदौर में 86 किन्नरों ने लगवाया कोविड-19 से बचाव का टीका

इंदौर में 86 किन्नरों ने लगवाया कोविड-19 से बचाव का टीका

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

इंदौर (मध्य प्रदेश), चार जून (भाषा) स्थानीय प्रशासन ने कोविड-19 के खिलाफ अनूठी पहल करते हुए किन्नर समुदाय के लिए शुक्रवार को विशेष शिविर आयोजित किया और इसके 86 सदस्यों को टीका लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर नगर निगम ने एक गैर सरकारी संगठन की मदद से किन्नर समुदाय के लिए नंदलालपुरा क्षेत्र में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया। यह शिविर किन्नरों के डेरे पर लगाया गया।

उन्होंने बताया कि शिविर में कोविड-19 से बचाव का टीका लगवाने वाली सबसे उम्रदराज किन्नरों में दुर्गा (71) और सपना (65) शामिल थीं।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘चूंकि किन्नर समुदाय के सदस्य अक्सर शहर के अलग-अलग स्थानों पर घूमते हैं और कई लोगों के संपर्क में आते हैं। इसलिए हम इन्हें कोविड-19 के संदर्भ में उच्च जोखिम वाले वर्ग में शामिल कर इनके टीकाकरण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।’

इस बीच, टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले के 10.5 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि इनमें शामिल 2.2 लाख व्यक्ति इसकी दोनों खुराकें ले चुके हैं।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1.51 लाख मरीज मिले हैं। इनमें से 1,351 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

भाषा हर्ष प्रशांत

प्रशांत