रायपुर। राजधानी के डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, मेकाहारा में अब OPD में आने वाले सभी मरीजों की जांच होगी। स्क्रीनिंग के बाद ही अस्पताल में एंट्री मिलेगी, यह
व्यवस्था OPD, IPD और इमरजेंसी के लिए लागू की गई है। अस्पताल में नर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद सतर्कता बरतने के लिए यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: आज सुबह 11:30 बजे सीएम भूपेश बघेल facebook पर रहेंगे LIVE, ट्वीट कर दी जानकारी
अस्पताल में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के लिए यहां की नर्सों ने भी अस्पताल अधीक्षक कार्यालय का घेराव करके आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा देने की मांग की थी। कोविड अस्पताल में ड्यूटी करने वाली नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन नर्सों में भी डर का माहौल देखा गया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को फिर आया कार्डियक अरे…
बता दें कि मेकाहारा अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकार अस्पताल है जहां प्रदेश भर से लोग बेहतर चिकित्सा के लिए आते हैं, ऐसे में अस्पताल में आने वाले लोगों की संक्रमण से सुरक्षा का ध्यान रखना भी आवश्यक है।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, सड़क हादसे म…