Viksit Bharat Sankalp Yatra Update
रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि नए कृषि विधेयक से बिचौलिए का रोल खत्म होगा, किसानों को फायदा होगा उनकी आय बढ़ेगी। कांग्रेस सहित समस्त विपक्ष द्वारा इसका विरोध किए जाने पर उन्होने कहा कि शायद उन्हें ये बिल समझ नहीं आ रहा है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी ये शामिल था, प्रधानमंत्री ने बहुत हिम्मत कर इस बिल को लाया है।
ये भी पढ़ें:विधानसभा में मध्यप्रदेश विनियाेग विधेयक 2020 और अनुदान मांगे पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल…
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष न जाने क्यों इसका विरोध कर रहे हैं, ये बिल काफी सोच समझ कर विचार विमर्श के बाद लाया गया है, इसमे MSP यानि समर्थन मूल्य यथावत रहेगा, किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: आज BJYM करेगी राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर का घेराव, गुरूवार स…
वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लगाए जा रहे है लॉकडाउन पर उन्होने कहा कि हम तो प्रदेश सरकार को पहले से ही आगाह रहे हैं कि कोरोना को हल्के में न लें, इसको लेकर गंभीर हो जाएं। स्थिति खराब होने के बाद लॉकडाउन लगाया जा रहा है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर विष्णू देव साय ने कहा कि इसके लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, हम जल्द ही इसकी घोषणा करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच आज से खुलेंगे स्कूल, 9वीं से 12वीं कक्षा तक की ल…