मिलावटखोरी पर सीएम की दो टूक, कितना भी बड़ा शख्स हो उसे बख्शा नहीं जाएगा, मिलावटखोर समाज व मानवता के दुश्मन

मिलावटखोरी पर सीएम की दो टूक, कितना भी बड़ा शख्स हो उसे बख्शा नहीं जाएगा, मिलावटखोर समाज व मानवता के दुश्मन

  •  
  • Publish Date - October 19, 2019 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भोपाल। प्रदेश में मिलावटखोरी को लेकर सीएम कमलनाथ ने फिर से एक बार प्रतिबद्धता जताई है, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि मिलावट करने वाला चाहे कितना भी बड़ा शख्स हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि FSSAI की राष्ट्रीय दूध गुणवत्ता सर्वे- 2018 की रिपोर्ट बेहद गंभीर व चिंतनीय है। देश भर में दूध में मिलावट के आंकड़े चौकाने वाले हैं, देश में मिलावट का जहर स्वस्थ समाज व मानवता को नष्ट कर रहा है,मिलावटखोर समाज व मानवता के दुश्मन है, इन्हें कतई बख्शा जाना नहीं चाहिये।

यह भी पढ़ें — दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन के साथ मिलेगा DA और बोनस

सीएम ने आगे कहा कि हम इस रिपोर्ट का व्यापक अध्ययन करेंगे, प्रदेश में मिलावट को लेकर हम पूर्व से ही “शुद्ध को लेकर युद्ध“ अभियान चला ही रहे हैं। दोषियों पर प्रतिदिन कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, अभियान में ओर तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान सतत जारी रहेगा। कोई कितना भी बड़ा शख्स हो, मिलावट करने पर उसे बख्शा नहीं जायेगा। सीएम ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य की रक्षा हमारा प्रमुख ध्येय है और हम इसको लेकर वचनबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें — पूर्व विधायक के बाद अब जनपद अध्यक्ष ने लगाया ​कांग्रेस विधायक पर रेत उत्खनन कराने के आरोप​, कहा भाजपा सरकार में लेट जाते थे गाड़ी के नीचे

बता दें कि प्रदेश में मिलावट खोरी को लेकर राज्य सरकार द्वारा अब तक लगभग 3 दर्जन लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है वहीं लगभग एक सौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा त्योहारी सीजन में लगातार छापेमार कार्रवाई और खाद्वय विभाग द्वारा मिलावट की आशंका पर सैंपल लेकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें — महिला बनकर पाखंड करने की वजाए पुरुषार्थ करें कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री वर्मा का दावा- कार्यकाल पूरा करेगी सरकार

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/_sJiFhS3zq0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>