रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानि आईएमए रायपुर की नई कार्यकारिणी गठित की गई है। डॉ विकास अग्रवाल आईएमए रायपुर के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। इनके अलावा डॉ फ़िरोज मेमन और डॉ श्याम शर्मा उपाध्यक्ष बने हैं, डॉ आशा जैन आईएमए रायपुर की महासचिव बनी रहेंगी। इनका कार्यकाल एक साल के लिए होगा।
ये भी पढ़ेंः RSS के पहले आधिकारिक प्रवक्ता और विचारक का निधन, कोरोना संक्रमण से मुक्त होने…
बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टरों की एक संस्था है जो डॉक्टरों और इस पेशे से जुड़े लोगों के हितों के संरक्षण और उनके हक के लिए कार्य करती है। इसके पहले डॉ अनिल जैन आईएमए रायपुर के अध्यक्ष थे।
ये भी पढ़ेंः ‘लालू यादव का सिर्फ 25 फीसदी किडनी कर रहा काम’, मीडिया में जानकारी …