नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा ‘सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि भी कर रहे शराब बिक्री का विरोध..एक दिन में बढ़े अपराध’

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा 'सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि भी कर रहे शराब बिक्री का विरोध..एक दिन में बढ़े अपराध'

  •  
  • Publish Date - May 5, 2020 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में शराब बिक्री को लेकर फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि विपक्ष के साथ अब सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि और विधायक भी शराब बिक्री का विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लॉक डाउन के बीच धमतरी में नाबालिग से दरिंदगी, अकेली लड़की को देख बिगड़ी युवक की नियत, बनाया हवस का शिकार

उन्होने कहा कि पुनर्विचार की मांग से ये स्पष्ट हो गया है कि शराब बिक्री ने प्रदेश में एक दिन में अपराध का ग्राफ बढ़ा दिया है। धरमलाल कौशिक ने साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री से शराब दुकान खोलने के बाद के अपराधों का आंकड़ा सार्वजनिक करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: इजराइल ने बनाई कोरोना की वैक्सीन! रक्षा मंत्री ने द…

बता दें कि बिलासपुर शहर से कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रदेश में शराब दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ये हालात चिंताजनक हैं। विधायक ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ पर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कि…