मुजफ्फरनगर, (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी के सबसे छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दकी ने अपने परिवार में आठ साल पहले एक नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ के मामले में यहां पोक्सो अदालत में अग्रिम जमानत के लिये याचिका दायर की है।
Read More News: #IBC24AgainstDrugs: ‘उड़ता रायपुर’…ड्रग्स का ‘होलसेल’ बाजार…! किसके संरक्षण में चल रहा है ड्रग्स का कारोबार?
मिनाजुद्दीन की याचिका स्वीकार करते हुए विशेष न्यायाधीश संजीव कुमार तिवारी ने इस पर सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर तय की है। मिनाजुद्दीन के भाई नवाजुद्दीन की उनसे अलग हो चुकी पत्नी की तरफ से परिवार के सदस्यों के खिलाफ दायर मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इससे पहले अक्टूबर में अभिनेता, उसके दो भाइयों फैयाजुद्दीन और ऐयाजुद्दीन तथा मां मेहरुनिशां की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
Read More News: घमासान! क्या राजनैतिक दलों मे किसानों का हमदर्द बनने की होड़ लगी है?
उच्च न्यायालय ने हालांकि अभिनेता के तीसरे भाई मिनाजुद्दीन को कोई राहत नहीं दी थी। मिनाजुद्दीन के वकील नदीम जफर जैदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके मुवक्किल ने पोक्सो अदालत से इस आधार पर राहत मांगी है कि इस मामले में अन्य सह आरोपियों की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।
Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 19 कोरोना मरीजों की मौत, 1615 नए संक्रमितों की पुष्टि
अभिनेता से अलग हो चुकी उसकी पत्नी की तरफ से 27 जुलाई को दर्ज कराए गए मामले में अभिनेता के तीन भाइयों में से एक द्वारा 2012 में नाबालिग बच्ची के कथित शोषण का आरोप लगाया गया था। इसमें कहा गया था कि परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके इस आचरण को अनदेखा किया।
Read More News: 18 दिसंबर से खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, पहले की तरह ही लगेंगी 10वीं और 12वीं की