चुनाव आयोग के आदेश पर हटाए जाएंगे तीन कमिश्नर, चुनाव ड्यूटी पर तैनात अफसरों के लिए भी जारी किए निर्देश

चुनाव आयोग के आदेश पर हटाए जाएंगे तीन कमिश्नर, चुनाव ड्यूटी पर तैनात अफसरों के लिए भी जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भोपाल। चुनाव आयोग के आदेश पर प्रदेश में तीन कमिश्नर हटाए जाएंगे। सागर कमिश्नर जेके जैन, ग्वालियर कमीश्नर एमबी ओझा को हटाने के निर्देश दिए गए है।

ये भी पढ़ें: कुलेश्वर महादेव शासकीय कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, प्रिंसिपल पर लगाया छात्रा पर अभद्…

वहीं चंबल कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं, अगले 6 महीने में रिटायर होने वाले अफसरों को हटाने के निर्देश दिए गए है, आयोग ने चुनाव में ड्यूटी पर तैनात अफसरों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना से आत्मसुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए अभियान चला रही है मह…

बता दें कि मध्यप्रदेश में आगामी महीनों में चुनाव होना है, इसके ​लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने ये आदेश दिया है।