जोगी कांग्रेस के पार्टी में विलय को लेकर पीएल पुनिया का अहम बयान, कहा- उनके नेता पहले तय करें, अप्लाई करें फिर विचार होगा

प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धर्मजीत के निष्कासन का कारण उनके पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह को बताया है।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2022 / 08:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

PL PUNIA STATEMENT ON JOGI CONGRESS: बिलासपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने जोगी कांग्रेस के कांग्रेस पार्टी में विलय होने के सवाल में बड़ा बयान दिया है। पुनिया ने अपने बयान में कहा कि पहले जोगी कांग्रेस के नेता तय करें, अप्लाई करें उसके बाद तय किया जाएगा और फिर विचार होगा कि उनका विलय पार्टी में करना है या नहीं। बता दें कि पुनिया ने ये बयान तब दिया है जब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ यानि जोगी कांग्रेस में अंतर्कलह जोरों पर है और पार्टी के अंदर ही घमासान मचा हुआ है। एक दिन पहले ही पार्टी के दिग्गज नेता और अजीत जोगी के काफी करीबी रहे धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी की प्रमुख रेणू जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धर्मजीत के निष्कासन का कारण उनके पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह को बताया है।

यह भी पढ़ें :  फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी पर हुआ पथराव, जानिए युवक ने क्यों की ऐसी हरकत, पहुंचा हवालात