भोपाल में 13 हजार स्कूली छात्रों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

भोपाल में 13 हजार स्कूली छात्रों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

  •  
  • Publish Date - January 12, 2018 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल-स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लाल परेड मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह, राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा दीपक जोशी शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें- इंदौर बस और बैरागढ़ की घटना के बाद बाल आयोग ने बुलाई बैठक   

 

खबर ये भी पढ़ें- शहडोल की बेटी का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

लगभग 13 हज़ार स्कूली बच्चे एक साथ राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार में शामिल होकर सूर्य नमस्कार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है.

भोपाल- सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह. ”कहा कि 1 दिन सूर्य नमस्कार करने से कुछ नहीं होगा हर रोज सूर्य नमस्कार करने की जरूरत है, सूर्य नमस्कार से शरीर स्वस्थ रहता है. और मन भी प्रसन्न रहेगा. सिर्फ भारत ही योग पर भरोसा नहीं करता, अब पूरी दुनिया योग पर विश्वास करने लगी है”. वहीं 10वीं और 12वीं के बच्चों को सीएम ने मंच से दी सलाह.तैयारी अभी से शुरू करें. खाने में संतुलन की जरूरत. रोज पिज़्ज़ा बर्गर खाने से परहेज करें- 70 प्रतिशत भी आये तो उच्च शिक्षण संस्थानों की फीस मामा भरवायेगा”.

 

वेब डेस्क, IBC24