सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ का टीजर आउट, जनवरी में अमेजन पर होगी रिलीज

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर आउट, जनवरी में अमेजन पर होगी रिलीज

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा)अभिनेता सैफ अली खान की अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज “तांडव” 15 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- पेड़ से लटका मिला पुलिस कॉन्स्टेबल का शव, किसान ने दी सूचना

अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित और निर्देशित नौ हिस्सों की इस सीरीज में सैफ अल खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और कुमुद मिश्रा मुख्य किरदारों में हैं।

“टाइगर जिंदा है”, “भारत” और “सुल्तान” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर जफर की यह पहली डिजिटल सीरीज है।

फिल्म निर्माता ने कहा कि “तांडव” के माध्यम से फिल्म की टीम दर्शकों को “सत्ता की भूखी” राजनीति की दुनिया दिखाना चाहती है।

ये भी पढ़ें- संस्कारधानी में वैक्सीनेशन की तैयारियां हुई तेज, पहले 22 हजार हेल्थ…

उन्होंने कहा,“आप जैसे-जैसे शो देखेंगे, आपको एहसास होगा कि कुछ सही या गलत नहीं होता है,यहां कुछ काला-सफेद नहीं बल्कि सत्ता के इस खेल में सब ग्रे है। मुझे लगता है कि अच्छी कहानी को अच्छे अभिनय से ही सार्थक बनाया जा सकता है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे शो में मुझे इतने अच्छे अभिनेता मिले।”

सीरीज में डिनो मोरिया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डियास, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- एमपी में किसान कल्याण कार्यक्रम में जुटेंगे करीब 20 हजार किसान, सीए…