(Multibagger Share/ Image Credit: IBC24 News Customize)
Multibagger Share: तेज रफ्तार निवेश की दुनिया में वह शेयर ढूंढना हर निवेशक का सपना होता है, जो कम समय में शानदार रिटर्न दे सके। फोर्स मोटर्स के शेयर ने यही कर दिखाया। हाल के वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए, यह शेयर निवेशकों के लिए सबसे बड़े धन निर्माताओं में से एक बनकर उभरा है। प्रारंभिक कठिनाइयों के बावजूद, इसने बाद में जबरदस्त बढ़त दिखाई और निवेशकों को कम स्तर पर भी आकर्षित किया।
फोर्स मोटर्स पूरी तरह से एकीकृत ऑटोमोबाइल निर्माता है। यह कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, एग्रीगेट्स और वाहनों की पूरी श्रृंखला के डिजाइन, विकास और निर्माण में विशेषज्ञ है। कंपनी के उत्पादों में लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV), मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल (MUV), स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (SCV) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) शामिल हैं।
पिछले एक साल में इस शेयर में 164% की उछाल आई है, जबकि पिछले दो साल में कुल रिटर्न 340% रहा है।
फोर्स मोटर्स ने पिछले पांच साल में चार साल लगातार सकारात्मक रिटर्न दिया है। 2025 में यह पहले ही 181% बढ़ चुका है और शेयर 21,999 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा है। लंबी अवधि में देखें तो 2013 में 225 रुपये से लेकर अब 18,289 रुपये तक पहुंचकर यह लगभग 8,000% की वृद्धि कर चुका है। चार बार मल्टीबैगर रिटर्न मिला है, जिसमें सबसे बड़ा 2015 में 188% का रहा।
कंपनी के लगातार बढ़ते प्रदर्शन ने शेयर की मांग को बढ़ाया है। सितंबर तिमाही (Q2FY26) में नेट प्रॉफिट बढ़कर 350.6 करोड़ रुपये (पिछले वर्ष 135 करोड़), सालाना राजस्व 2,081 करोड़ रुपये, 7.2% की बढ़ोतरी, EBITDA बढ़कर 362.1 करोड़ रुपये, मार्जिन 17.4%, नवंबर में डीलरों को 2,835 यूनिट बेची, 32.11% की वृद्धि तथा घरेलू बिक्री 35.36% बढ़ी, जबकि निर्यात 13.19% घटकर 125 यूनिट पर आ गया।
अगर कोई निवेशक 2013 में 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो उसे 444 शेयर मिलते। अब वही निवेश 81.20 लाख रुपये बन चुका है। यह उदाहरण दिखाता है कि सही निवेश और लंबी अवधि में धैर्य रखने से धन में कितनी बड़ी वृद्धि हो सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।