IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने IBC24 से साझा किये अपने जीवन के अनुभव.. गुनगुनाया ‘ससुराल गेंदा फूल’ गीत.. देखें पूरी बातचीत

बातचीत के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने "ससुराल गेंदा फूल" गीत भी गुनगुनाया जिसके बाद पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 12:32 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 12:32 PM IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025 || IBC24 NEWS FILE

रायपुर: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में टॉप आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किए गए। वहीं प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा और उसके स्कूल को भी सम्मानित किया जा रहा है।

READ MORE: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025 Live: IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का हुआ आगाज, टॉपर बेटियों को किया जाएगा सम्मानित, यहां देखें लाइव 

IBC24 के मंच पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के मंच पर बतौर अतिथि पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से IBC24 के मैनेजिंग डायरेक्टर विश्वेश ठाकरे ने बातचीत की। इस दौरान लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने जीवन और अपने अबतक के सियासी सफर का अनुभव साझा किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कामयाबी के टिप्स दिए साथ ही सरकार के कामकाज पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पिछले दिनों एक फोटो पर हुए विवाद पर चर्चा करते हुए लक्ष्मी राजवाड़े ने साफ़ किया कि, जब आप कामयाब होते है तो कुछ तत्व ऐसे भी होते है जो आपको पीछे खींचने की कोशिश करते है। लेकिन हमें ऐसे लोगों से, उनके प्रयासों से घबराना नहीं है बल्कि अपने लक्ष्य के पार्टी फोकस्ड रहना है। बातचीत के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने “ससुराल गेंदा फूल” गीत भी गुनगुनाया जिसके बाद पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। देखें महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ IBC24 की पूरी बातचीत