(Moto G57 Power launch Date, Image Credit: Motorola)
नई दिल्ली: Moto G57 Power launch Date: Motorola ने अपनी पावर-फोकस्ड G-सीरीज का नया फोन Moto G57 Power भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन 24 नवंबर 2025 से उपलब्ध होगा। कंपनी इसे विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए डिजाइन कर रही है, जिन्हें लंबी बैटरी लाइफ, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और टिकाऊ डिजाइन चाहिए।
फोन को IP64 रेटिंग के साथ पेश किया गया है, जो धूल और हल्के छींटों से सुरक्षा देता है। साथ ही यह MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो रोजमर्रा के ड्रॉप और स्ट्रेस से डिवाइस की रक्षा करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Atmos-सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर इसे मल्टीमीडिया अनुभव के लिए भी उपयुक्त बनाते हैं।
Moto G57 Power का कैमरा सेटअप प्रैक्टिकल और उपयोगी है। रियर कैमरा में 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन की सबसे बड़ी ताकत 7000mAh बैटरी है, जो लगभग 60 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।
Motorola का यह फोन भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा। G-सीरीज में यह ‘Power’ वेरिएंट यूजर्स को बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों पर समझौता किए बिना इस्तेमाल करने का विकल्प देता है।