भदोही में जुआ खेल रहे 22 व्यक्ति गिरफ्तार

भदोही में जुआ खेल रहे 22 व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 09:46 PM IST

भदोही (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) भदोही में एक मकान में जुआ खेल रहे 22 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया की शहर कोतवाली इलाके के नई बाज़ार में मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान एक मकान के गेट पर खड़ा युवक उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी को देखकर अंदर भागा।

उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने छापा मारा जहां से कुल 22 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव और महेंद्र यादव पर अपने मकान में संगठित रूप से जुआरियों को बुलाने का आरोप है।

पांडेय ने बताया कि मौके पर ताश के पत्तों की कई गड्डियां और कुल 20,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान