UP Road Accident: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी बस, मौके पर ही पांच लोगों की मौत, दर्जनों घायल

UP Road Accident: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी बस, मौके पर ही पांच लोगों की मौत, दर्जनों घायल

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 05:52 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 05:52 PM IST

UP Road Accident /Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बेकाबू बस के डिवाइडर से टकराकर पलटी।
  • हादसे में पांच लोगों की मौत, 15 घायल।
  • हादसा बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास हुआ।

जौनपुर। UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू बस के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उस पर सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई तथा 15 घायल हो गये।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि, हादसा बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास हुआ।  मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Read More: Ujjain News: महाकाल मंदिर में लगी सुरक्षाकर्मियों की क्लास, टीआई ने श्रद्धालुओं से सभ्य और बेहतर व्यवहार करने की दी ट्रेनिंग

UP Road Accident: उन्होंने बताया कि, इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में संध्या (24), नीमा देवी (60), कालीचरन (36), सुशीला देवी (55) और राजनाथ गौतम (60) शामिल हैं। घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गम्भीर बतायी जाती है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।