वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 साल तक दुष्कर्म, अब थाना पहुंची पीड़िता ने सुनाई आपबीती

युवती की शिकायत पर शाहगंज के कोलाई निवासी शाकिर, उसके भाई शाहिद, पिता अबरार और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2021 / 01:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

आगरा (उप्र) (भाषा) आगरा में एक युवती के साथ कथित तौर पर छह साल तक दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: PM आवास योजना को लेकर भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी में BJP, 7 नवम्बर से मंडल स्तर पर प्रदर्शन करेगी आदिवासी मोर्चा

कोतवाली प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर शाहगंज के कोलाई निवासी शाकिर, उसके भाई शाहिद, पिता अबरार और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: सर्विस रिवॉल्वर से सब इंस्पेक्टर ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी गोली मार कर ली खुदकुशी, सामने आई ये बड़ी वजह

उन्होंने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के कोलाई निवासी शाकिर ने छह साल पहले उसके घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया था और घटना का वीडियो बना लिया था।

यह भी पढ़ें: दबंगों के हौसले बुलंद, बाहर से ताला लगाकर घर को किया आग के हवाले, पड़ोसियों की मदद से लोगों ने बचाई जान

उन्होंने बताया कि पीड़िता के मुताबिक इस पूरे मामले की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी थी लेकिन लोक लाज के कारण उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया।

यह भी पढ़ें: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, खदान धंसने से युवक की मौत, 3 महिलाओं की हालत गंभीर, लिपाई-पोताई के लिए मिट्टी लाने गए थे सभी

अधिकारी के अनुसार आरोपी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती का छह साल से दुष्कर्म करता आ रहा है। और अब उसने वीडियो मिटाने के लिए पीड़िता से दस लाख रुपये मांगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: धमतरीः राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार