UP News: आला हजरत खानदान की बहू ने किया खुद पर हमले का दावा, पति और मौलाना तौकीर पर लगाया आरोप

Bareilly News: बरेली के आला हजरत परिवार से जुड़े मौलाना तौकीर रजा के बड़े भाई की बहू निदा खान ने खुद पर हमले का दावा किया और इसके लिये अपने पति और मौलाना तौकीर से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 11:42 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 03:48 PM IST

Bareilly News

HIGHLIGHTS
  • मौलाना तौकीर रजा के बड़े भाई की बहू निदा खान
  • निदा ने बारादरी थाने में दर्ज कराई शिकायत
  • जेल में हैं आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान

बरेली:  UP News, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख और बरेली के आला हजरत परिवार से जुड़े मौलाना तौकीर रजा के बड़े भाई की बहू निदा खान ने खुद पर हमले का दावा किया और इसके लिये अपने पति और मौलाना तौकीर से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया।

निदा ने बारादरी थाने में दर्ज कराई गयी शिकायत में आरोप लगाया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे काले कपड़े पहने और कंधे पर बैग लिये एक युवक उनके घर के अंदर घुस आया, सीढ़ियां चढ़कर सीधे पहली मंजिल पर पहुंचा और विरोध करने पर बैग से चाकू निकालकर उनपर हमला करने की कोशिश करने लगा।

युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार

UP News, उन्होंने कहा कि घर के लोगों ने शोर मचाया और डंडा उठाया तो युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।

निदा ने इस घटना के लिये अपने पति शीरान रजा और जेल में बंद मौलाना तौकीर रजा से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। निदा का अपने पति से विवाद है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

कई महीने से  अनजान नंबरों से मिल रही थीं धमकियां

Bareilly News निदा ने दावा किया कि पिछले कई महीने से उन्हें लगातार अनजान नंबरों से धमकियां मिल रही थीं, उनकी गाड़ी का पीछा भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब उनके पति, ससुराल पक्ष और मौलाना तौकीर रजा से जुड़े कट्टरपंथी लोगों के इशारे पर हो रहा है।

आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान 26 सितंबर को बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टरों को लेकर हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा में संलिप्तता के आरोप में जेल में हैं।

इन्हे भी पढ़ें: